नीमच के सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सावन गांव में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया। जहां तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर बेकाबू हो गई। इस दौरान मुख्य मार्ग पर झोपड़ी बनाकर रह रहे गरीब परिवार के दो बच्चों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों बच्चे गंभीर घायल हुए, जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां एक बच्चे को उदयपुर उपचार के लिए रेफर किया गया, वही एक का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार कार क्रमांक Mp44cb1868 मनासा से नीमच की तरफ आ रही थी इसी दौरान कार का टायर पत्थर पर चढ़ा और कार अनियंत्रित होकर बेकाबू हो गई। इस दौरान मुख्य मार्ग पर झोपड़ी बनाकर रह रहे गरीब गाड़ोलिया परिवार के दो बच्चे लोकेश पिता बहादुर सिंह उम्र 11 वर्ष और राजेश पिता देवीलाल गाड़ी लोहार उम्र लगभग 10 वर्ष घायल हो गए।
जिन्हें उपचार के लिए परिजन जिला अस्पताल लेकर आए। जहां पर लोकेश गाड़ी लोहार को उपचार के लिए गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया तो वही राजेश नाम के बच्चे का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
मौके पर बताया जा रहा है कि सिटी पुलिस घटना के बाद पहुंची हैं वही कार को जप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।