जावद नगर में हनुमान जन्मोत्सव 3 अप्रेल 2015 में नीमच दरवाजा स्थित श्री परकोटा हनुमान मंदिर से बैंड बाजो, ढोल ढमाको की थाप पर विशाल शौभायात्रा (चल समारोह) प्रारम्भ हुआ। शौभायात्रा लक्ष्मीनाथ मार्ग, लक्ष्मीनाथ चौक, माणक चौक, कंठाल चौराहा, कसेरा बाजार होते हुए खुर्रा चौक पहुंचा, इसी दौरान वर्ग विशेष के लौगो ने अचानक उपर से पत्थरबाजी की घटना की उसके बाद जो नगर में उपद्रव हुआ, यहां तक की शासन प्रशासन ने कर्फ्यू तक लगाना पडा था। इसी केस में योगी युवा वाहिनी राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी पर राजनीतिक द्वेषता से लगाए गए आरोप से 9 वर्ष बाद गुरूवार को माननीय न्यायाधीश महोदया प्रीति परिहार ने दोष मुक्त किया।
हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी, सुशील काबरा, नेमीचंद्र बिकानेरीया, भरत सोनी, विक्रम भुरा सोनी ने कहां वरिष्ठ अभिभाषक रामलाल पाटीदार, युवा अभिभाषक विनोद पाटीदार ने 9 वर्षो तक निःशुल्क केस लड कर सफल पैरवी की, आज नतीजा यह मिला की आज हम सब दोष मुक्त हुए। पिछले महिनो में जावद नगर व आस पास क्षेत्र के 240 से भी अधिक युवा बरी हुए। नारायण सोमानी, नेमीचंद्र बिकानेरीया, सुशील काबरा, भरत सोनी, विक्रम भूरा सोनी ने दोष मुक्त होने पर अभिभाषक रामलाल पाटीदार, विनोद पाटीदार, सहायक सुनील बोहरा, अनुराग बांगड का आभार मानकर धन्यवाद ज्ञापित किया। हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी के दोष मुक्त होने पर नगर में खुशी की लहर व्याप्त है।