शहर में शनिवार से दो दिवसीय इंदौर प्रीमियम फैशन और लाइफ स्टाईल एग्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है। नीमच शहर में पहली बार आयोजित इस तरह की एग्जीबिशन में गर्मी और शादी में पहने जाने वाले कपड़ो आभूषणों की प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी का शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा द्वारा 1 अप्रैल को माहेश्वरी भवन में 12:30 बजे किया जाएगा। शनिवार 1 अप्रैल से शुरू होने वाली यह प्रदर्शनी 2 अप्रैल रविवार तक माहेश्वरी भवन नीमच में प्रातः 11.30 बजे से रात्रि 10.30 बजे तक चलेगी।पूरे भारत के सभी नए विशिष्ट डिजाइनरों के साथ उनके सर्वश्रेष्ठ संग्रह के साथ आपकी सभी खरीदारी आवश्यकताओं के लिए एक स्थान पर उपलब्ध रहेगी। जिसमें एथनिक वियर, बच्चों के कपड़े, डिजाइनर वियर,आभूषण, अंगरखा, गाउन, जूते,नाइटवियर,शादी के लहंगे, फेस्टिव वियर, पर्स, एसेसिरिज,खिलौने और स्टेशनरी, सॉफ्ट फर्निशिंग, लाइफ स्टाईल प्रोडक्ट, होम डेकोर हस्तशिल्प और भी बहुत कुछ सभी एक ही छत के नीचे एक ही एग्जीबिशन में उपलब्ध होंगे।