ताजासमाचार

Big Breaking - नीमच सिंगोली मुख्य मार्ग पर पिकअप खाई पलटी, 2 लोग घायल, डिकेन चौकी क्षेत्र का मामला

दडौली - संजय नागौरी February 13, 2023, 8:42 pm Technology

नीमच सिंगोली मुख्य मार्ग पर डिकेन चौकी के अंतर्गत आने वाले दडौली के समीप पिकअप वाहन मुख्य मार्ग पर पलटी खा गया। दुर्घटना में पिकअप में सवार 2 लोग घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा कि जिन्हें मामूली चोटें लगी।

वही डिकेन चौकी प्रभारी नीलेश सोलंकी से मिली जानकारी के अनुसार दडौली के समीप मोरवन की तरफ अंधे मोड़ पर कबानी का मेन बोल्ट टूटने से महिंद्रा पिकअप क्रमांक एमपी 44 जीए 1128 मुख्य मार्ग पर पलटी खा गया। घटना की सूचना मिलते ही डिकेन चौकी डायल 100 धर्मेंद्र गहलोत व शीतल धाकड़ मौके पर पहुंचे, जिन्होंने पिकअप में सवार घायल विनोद नायक व अशोक नायक निवासी उत्तर प्रदेश को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। पिकअप में 3 व्यक्ति सवार थे जिसमें से दो को मामूली से चोटें आई। वही डिकेन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को साइड में करवा कर आवागमन को चालू करवाया गया

Related Post