ताजासमाचार

तस्कर पप्पू के करोडो के अवैध साम्राज्य का जिम्मेदार कौन ?, राजस्व पटवारी और थाना बिट प्रभारी पर उठे सवाल, सीएम की दो टूक दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही, सिस्टम पर बड़ा सवाल

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर December 4, 2022, 6:49 pm Technology

मध्यप्रदेश के नीमच जिले के जावद विधानसभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान का माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तस्करों को नेस्तनाबूद करने का अभियान सफल दिखाई दे रहा है लेकिन इस अभियान में तस्कर की करोड़ों की अवैध संपत्ति का साम्राज्य खड़ा होने में सबसे अहम लापरवाही कहे या मिलीभगत राजस्व विभाग के पटवारियों और थाना बीट प्रभारी की निकलकर सामने आई हैं। शासकीय भूमि पर ग्राम हाथीपुरा में करोड़ों की लागत का आलीशान मकान और अवैध डोडा चूरा का अड्डा बना लिया लेकिन राजस्व विभाग के पटवारी सहित थाना बिट प्रभारी ने 1 साल के अपने प्रभार में इस मामले को संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को कोई जानकारी अवगत नहीं कराई। वही हाथीपुरा के पास ढाबी क्षेत्र में 50 बीघा से ज्यादा शासकीय भूमि पर तस्कर पप्पू धाकड़ ने अपना तस्करी का अवैध साम्राज्य स्थापित करते हुए अवैध अतिक्रमण किया हुआ था। इस भूमि पर तस्करी का अवैध साम्राज्य और वाहन छुपाने की खुफिया जगह बना रखी थी लेकिन इस हल्के के पटवारी ने भी तस्कर पप्पू धाकड़ के अवैध साम्राज्य को लेकर अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई।

एसडीम शिवानी गर्ग ने कलेक्टर के नेतृत्व में तस्कर पप्पू धाकड़ के अवैध साम्राज्य को धराशाई करते हुए 5 करोड़ से ज्यादा की लागत के शासकीय भूमि पर बने हाथीपुरा के आलीशान मकान को और अवैध डोडा चुरा के गोदाम को धराशाई करने की कार्रवाई की गई। वही 50 बीघा से ज्यादा शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण व डोडा चूरा वाहनों को छुपाने के लिए खुफिया जगह बनाई गई थी। तस्कर के 15 करोड़ से ज्यादा के अवैध साम्राज्य को जेसीबी की सहायता से धराशाई करते हुए तस्कर के कब्जे से मुक्त करवाया गया।

तस्कर के करोडो के अवैध साम्राज्य का जिम्मेदार कौन ?

राजस्व विभाग में पटवारी को शासकीय भूमि की रक्षा के लिए जिम्मेदारी दी जाती है लेकिन पटवारी राहुल पंचारिया की लापरवाही कहे या मिलीभगत के चलते ग्राम हाथीपुरा में करोड़ों की शासकीय भूमि का अवैध निर्माण और तस्कर का अवैध डोडाचुरा के गोदाम बन गए और पटवारी ने अपने 1 साल  में कभी भी अपने कार्यकाल के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत नहीं करवाया। वही ढाबी क्षेत्र में 50 बीघा शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण और वहां पर तस्करी के वाहन को छुपाने की खुफिया जगह को लेकर भी हल्का पटवारी सुग्रीव सिंह जाटव की लापरवाही कहे या मिलीभगत भी सामने आई। करोड़ों की शासकीय भूमि 50 बीघा पर अवैध गतिविधियां संचालित करते हुए कब्जा किया था तो हल्का पटवारी ने इस और क्यों ध्यान नहीं दिया।

वही तस्कर पप्पू धाकड़ का अवैध तस्करी का अड्डा रतनगढ़ थानाक्षेत्र के हाथीपुरा में संचालित हो रहा था थानाक्षेत्र में बिट प्रभार सउनि केपी सिंह के पास एक साल से था लेकिन कभी कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गई ? यह एक बड़ा सवाल है जिस पर जाँच की आवश्यकता है।     

सीएम की दो टुक दोषी अधिकारी होंगे निलंबित

तस्कर के खिलाफ कार्रवाई के दौरान तस्कर माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग की जिसके बाद में तस्कर के अवैध अतिक्रमण और अवैध साम्राज्य को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान का तस्कर माफियाओं को नेस्तनाबूद करने का सपना तभी साकार होगा, जब इन तस्करों से सांठगांठ रखने वाले ऐसे दोषी अधिकारियों को भी निलंबित किया जाएगा।

नोटिस के 3 दिन, जनता को इंतजार

हालांकि पूरे मामले में चर्चा है कि हल्का पटवारियों को कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं। और तीन दिवस में जवाब मांगा गया। लेकिन देखना यह होगा कि तस्कर पप्पू धाकड़ के 15 करोड़ से भी ज्यादा के अवैध निर्माण और अवैध अतिक्रमण में क्या दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। उन्हें निलंबित किया जाएगा या फिर ऐसे ही कोई नया तस्कर अपना साम्राज्य खड़ा करेगा।

Related Post