ताजासमाचार

Breaking News - नीमच पुलिस की बड़ी सफलता, 1 क्विंटल गांजे की बड़ी खेप पकड़ाई, नशे के दो सौदागर गिरफ्तार

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर November 25, 2022, 7:25 pm Technology

सीएम के तस्कर माफिया अभियान मे नीमच जिले की नयागांव पुलिस ने एमपी राजस्थान बॉर्डर पर नशे की बड़ी खेप को राजस्थान में पहुंचने से पहले ही बॉर्डर पर धरदबोचा।  राजस्थान उदयपुर के दो तस्कर अवैध गांजा लेकर शिफ्ट कार में जा रहे थे। तभी नीमच जिले की नयागांव पुलिस ने राजस्थान में प्रवेश करने से पहले ही 1 क्विंटल अवैध गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया।

मुखबीर की एक खास सूचना पर कार्रवाई करते हुए नयागांव चौकी पुलिस टीम के प्रभारी सुमित मिश्रा एवं टीम ने फोरलेन पर बिना नम्बर की स्विफ्ट कार की घेराबंदी की। हड़बड़ी में कार चालक ने कार को तेज भगाकर बच निकालने की कोशिश की लेकिन पुलिस की मुस्तेद टीम ने आखिरकार कार को घेर लिया। ओर डिक्की खोलकर देखा तो गांजा निकला। 1 क्विंटल गांजे को जब्त कर राजस्थान के उदयपुर क्षेत्र के दो आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया गया। जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है। एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में ड्रग माफियाओं के अंतरराज्यीय गिरोह के शामिल होने की जानकारी पता चली है। गांजे की यह खेप विशाखापट्टनम से लाकर राजस्थान में खपाने ले जाई जा रही थी। इधर राजस्थान में भी होटल्स और पब में गांजे के कश लगवाए जाने के मामले सामने आते रहे हैं। इस मामले में ऐसे कई चोंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है। नयागांव चौकी प्रभारी सुमित मिश्रा इससे पहले भी मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बेहतरीन कार्रवाइयां कर चुके हैं। जिले में 3 दिन में नशा माफियाओं के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्रवाई के बाद पुलिस महकमा उत्साहित है। एसपी सुरजकुमार वर्मा ने नयागांव पुलिस टीम की तारीफ की है। बहरहाल इस मामले की जांच बारीकी से की जा रही है। एसपी वर्मा समूची कार्रवाई की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Related Post