ताजासमाचार

Big Breaking - नीमच मंदसौर हाईवे पर बड़ा हादसा, बस घुसी ट्राली में, अस्पताल में उपचार जारी, विधायक परिहार पहुंचे मौके पर, परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

नीमच - November 7, 2022, 3:28 pm Technology

नीमच मंदसौर हाईवे पर सोमवार दोपहर सड़क हादसा सामने आया। जहां नीमच से मंदसौर जा रही मीनाक्षी बस नीमच मंदसौर हाईवे पर चल्दु के समीप पुलिया पर आगे जा रहे ट्राले में पीछे से जा घुसी। दुर्घटना में बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार नीमच से मंदसौर जा रही मीनाक्षी बस की गति इतनी तेज थी कि चल्दु के पुलिया पर मुख्य मार्ग पर आगे जा रहे ट्राले में पीछे तो जा घुसी। घटना की सूचना मिलते ही जीरन पुलिस सहित एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। फिलहाल खबर लिखे जाने तक 8 घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। जिसमें से एक या दो मरीजों को फ्रैक्चर बताया जा रहा है बाकी कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।

विधायक परिहार ने दिखाई मानवता

घटना की सूचना मिलते ही नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार भी अस्पताल पहुंचे और मानवता की मिसाल पेश करते हुए मरीजों को स्ट्रक्चर से उपचार के लिए ले जाने में सहायता की और वहीं घायलों को हर संभव मदद दिलवाने का आश्वासन किया और कहा कि परिवहन विभाग की लापरवाही है और बस की भी लापरवाही हैं तो उनके खिलाफ जांच हो कर निष्पक्ष कार्रवाई होनी चाहिए।

सड़क हादसों का जिम्मेदार परिवहन विभाग

यात्रियों की सुरक्षा का जिम्मा परिवहन विभाग का होता है लेकिन नीमच में आरटीओ की लापरवाही के चलते यातायात के नियमों का बसो में पालन नहीं किया जा रहा है। तेज गति से बसे मुख्य मार्ग पर दौड़ती हुई देखी जाती हैं और परिवहन विभाग के अधिकारी हादसों के बाद दिखावे की कार्रवाई करते है जिसके चलते हादसे आम बात हो गई। इसको लेकर विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि बैठक में मुद्दा उठाया जाएगा और कोई भी दोषी हो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Post