ताजासमाचार

Big Breaking - जमीन विवाद को लेकर दो परिवारो में खूनी संघर्ष, धारदार हथियार से एक की हत्या, पत्नी गंभीर घायल, पुलिस मौके पर

नीमच - October 16, 2022, 10:10 am Technology

नीमच जिले के जावद तहसील के सरवानिया चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोड़ी ग्राम में रविवार सुबह जमीन विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष देखा गया। जहां सुबह जमीन विवाद को लेकर राजपूत समाज के परिवार ने जायसवाल समाज के परिवार के व्यक्ति की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी। वही बताया जा रहा है कि पत्नी बचाने आई तो पत्नी भी गंभीर रूप से घायल है जिसे उपचार के लिए उदयपुर रेफर किया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सरवानिया पुलिस चौकी भी मौके पर पहुंची।

बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति जगदीश जायसवाल है जिसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। वही हत्या करने वाला व्यक्ति पदम सिंह और रघुनाथ सिंह बताए जा रहे हैं जो मौके से फरार हो गए। फिलाल सरवानिया पुलिस मौके पर तैनात हैं। वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Related Post