ताजासमाचार

Big news - रात का अंधेरा, सुनसान सड़क, शोरूम चौराहे पर तेज रफ्तार से दौड़ती वर्ना कार, फिर 50 मीटर तक घसीटते हुए डिवाइडर से टकराई, पढिए पुरी खबर

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर October 14, 2022, 8:21 am Technology

नीमच शहर के शोरूम चौराहे पर गुरुवार शुक्रवार के दरमियान रात्रि में रात के अंधेरे में सुनसान सड़क पर तेज रफ्तार से आ रही वरना कार अनियंत्रित होकर शिवाजी सर्कल के पास बने डिवाइडर से जा टकराई। दुर्घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। तो वही बताया जा रहा है कि कार में सवार व्यक्ति भी जिनको हल्की सी चोट आई है वह मौके से जैसे तैसे भाग निकले।

दरअसल गुरुवार शुक्रवार की रात्रि में लगभग 1 से 2 बजे के बीच गुप्ता हॉस्पिटल की तरफ से ब्लू कलर की वर्ना कार नंबर Mp44 CA0355 तेज गति से दौड़ती हुई आ रही थी इसी दौरान कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि भीमराव अंबेडकर सर्कल के सामने से कार चालक ने ब्रेक लगाने का प्रयास किया तो कार लगभग 50 मीटर तक घसीटते हुए अनियंत्रित होकर शिवाजी सर्कल के पास बने डिवाइडर से जा टकराई।

प्रत्यक्षदर्शि के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि डिवाइडर को तौडते हुए कार का आगे का भाग पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें गाड़ी की आईल टैंक भी फट गया और मुख्य मार्ग पर आईल बिखर गया। बताया जा रहा है कि घटना के बाद कार में सवार 3 से भी ज्यादा लोग निकलकर अंबेडकर मार्ग की तरफ फरार हो गए।

घटना के बाद रात्रि में किसी व्यक्ति द्वारा हंड्रेड डायल पर पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद कैंट पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार में सवार लोगो की जानकारी जुटाई जा रही थी। वही कार नंबर के अनुसार वाहन अजय सिंह सिसोदिया स्कीम नंबर 36 बी वर्मा तोल कांटे के सामने के नाम पर रजिस्टर्ड बताया जा रहा है।

Related Post