रोटरी क्लब नीमच द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय अरनिया कुमार बघाना में बच्चों के बैठने हेतु आठ दरिया एवं आंगनवाड़ी में बच्चों के लिए बड़े खिलौने प्रदान किए गए। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि मंडल 3040 के सर्विस चेयरमैन रोटेरियन सरजीव भाई पटेल ने कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं महात्मा गांधी की फोटो पर माल्यार्पण कर की।
अपने उद्बोधन में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा पर ध्यान केंद्रित कर अपना भविष्य उज्जवल बनाए, तथा स्टाफ को भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी रोटरी क्लब आपके सेवा के लिए तत्पर रहेगा। रोटरी क्लब नीमच के अध्यक्ष रोटे. सतीश तोतला ने बच्चों के हाथ धोने एवं पीने के पानी के लिए एक टंकी एवं नल की टोटियां अगले प्रकल्प में देने का विश्वास दिलाते हुए इस सेवा का अवसर प्रदान करने के लिए शिक्षकों का आभार माना।
इस अवसर पर वरिष्ठ रोटेरियन विजय जैन गोल्डन, डॉक्टर जगदीश सिंहल, पूर्व अध्यक्ष सुरेश अजमेरा एवं एडवोकेट विजय जोशी सहित रोटे. दीपक श्रीवास्तव व स्कूल के प्राचार्य व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। सभी बच्चों एवं उपस्थित महिलाओं को क्लब के द्वारा केले वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में स्कूल स्टाफ ने क्लब का आभार प्रदर्शित किया।
इस पूरे प्रकल्प को रोटे.सत्यनारायण जागेटिया के सौजन्य से हाल ही में दिवंगत उनके बड़े भाई साहब की स्मृति में किया गया। रोटरी क्लब अध्यक्ष ने उनके इस सहयोग के लिए पूरे क्लब की ओर से आभार व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना की।