ताजासमाचार

नीमच में होगा भव्य डांडिया महोत्सव, रोटरी डायमंड पदाधिकारियों ने की भूमि पूजा

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर September 20, 2022, 9:58 pm Technology

विगत करीब 8 सालों से लगातार नीमच शहर में भव्य डांडिया आयोजन करने वाली संस्था रोटरी डायमंड क्लब द्वारा इस बार भी भव्य गरबा उत्सव की तैयारियां की जा रही है । कोरोना के चलते विगत 2 वर्षों से डांडिया आयोजन नहीं हो पाए थे लेकिन इस बार रोटरी डायमंड के पदाधिकारियों ने सभी तैयारियां करते हुए भव्य डांडिया उत्सव की रूपरेखा बना ली है इसी के तहत आज स्थानीय गांधी वाटिका के समीप रतन देवी मांगलिक भवन परिसर में गरबा आयोजन भूमि पूजन किया गया ।

जहां रोटरी डायमंड क्लब के पदाधिकारियों ने पूजन के पश्चात स्टेज, गरबा पंडाल सहित अन्य तैयारियों का जायजा लिया । रोटरी डायमंड के वर्तमान अध्यक्ष दीपक ऐरन ने बताया कि बीते 8 सालों से रोटरी डायमंड संस्था लगातार भव्य गरबा आयोजन करती आ रही है कोरोना के चलते 2 वर्ष यह आयोजन नहीं हो पाया, पर अब फिर से पदाधिकारियों ने पूरी तैयारी कर ली है और इस वर्ष भव्य गरबा आयोजन संपन्न होगा।  ज्ञात हो कि रोटरी डायमंड के गरबा आयोजन को देखने के लिए नीमच ही नहीं आसपास के जिलों से भी कई बड़ी संख्या में माता रानी के भक्त आते हैं इस बार भी 25 से अधिक ग्रुप रोजाना एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देंगे ।

आज हुए पूजा आयोजन में अध्यक्ष दीपक एरन, सचिव सुनील सोनी, कोषाध्यक्ष प्रवीण गोदावत, संस्थापक अध्यक्ष हेमंत भंडारी, पूर्व अध्यक्षगण कमल मंगल, दीपक मुंदड़ा, कमल आंजना, आशीष गर्ग बामन बर्डी, राहुल खंडेलवाल व पदाधिकारी गण धीरज जैन, सुमित मित्तल, जयंत पडियार, गोपाल राव, गोपाल सिंहल, गुड़वंत जेन मौजूद रहे ।

Related Post