ताजासमाचार

गणेश गार्डन से धूमधाम से निकला विसर्जन चल समारोह, नीलकंठ में हुआ विसर्जन

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर September 9, 2022, 8:14 pm Technology

गणपति विकास समिति द्वारा 10 दिवसीय गणेश उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। शुक्रवार को गणेश गार्डन क्लासिक क्राउन गणपति नगर से श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन चल समारोह इंदिरा नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला गया।

चल समारोह में प्रमुख रूप से गणपति विकास समिति के अध्यक्ष केपीएस झाला , वार्ड नंबर 7 की पार्षद सुमित्रा मुकेश पोरवाल, मुकेश पोरवाल, मनीष चांदना, वैभव भैया, मनोज शर्मा, नोनू शर्मा,नरेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे।

Related Post