मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में बुधवार को बड़ा हादसा सामने आया। जहा नहाने गए 6 दोस्तों में से 4 छात्रों की पानी में डूबने से मोत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। वही पुलिस टीम मोके पर पहुंची।
मन्दसौर के वायड़ी नगर थाना क्षेत्र के मूंदड़ी गांव के पास ओआई से भरी खदान में चार लड़के डूब गए। 6 दोस्त घर से ट्यूशन जाने का कहकर निकले थे। इनमें एक दोस्त का बर्थडे था। सभी कोचिंग बंक मारकर मूंदड़ी गांव के पास क्रेशर मशीन की खदान में नहाने पहुंच गए। छात्रों को खदान की गहराई का अंदाजा नहीं हुआ और मस्ती करते गहराई में चले गए। इसी दौरान एक दोस्त डूबने लगा उस बचाने के चक्कर में एक के बाद एक चारों दोस्त डूबते चले गए। किनारे खड़े दो दोस्तो ने आसपास काम कर रहे लोगो को मदद के लिए बुलाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चारों गहराई में डूब गए।
दो छात्रों को ग्रामीणों ने निकाला। तब तक दोनो को मौत हो चुकी थी। मौके पर वायड़ी नगर पुलिस एसडीआरएफ टीम को लेकर पहुंची। कुछ देर में एसपी अनुराग सुजानिया भी मौके पर पहुच गए। करीब डेढ़ घण्टे की तलाशी के बाद खदान से चारो बच्चो के शव निकाल लिए गए। मृतको में दीपक सिंघाल उम्र 16, कुणाल सिंह कछावा उम्र 16, तरुण सिंह सोलंकी उम्र 15 और ध्रुव शर्मा उम्र 17 है । सभी अभिनन्दन नगर मंदसौर थाना वाय ड़ी नगर के निवासी है और सभी बच्चे घर से ट्यूशन पढ़ने का कहकर निकले थे। तालाब किनारे चारो बच्चो के स्कूल बैग कपड़े जूते खदान किनारे पड़े मिले।