ताजासमाचार

तस्करी के मामले में एक साल से फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार, जीरन पुलिस को मिली सफलता, कई और नाम के हो सकते खुलासे, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर July 21, 2022, 8:36 pm Technology

नीमच जिले के जीरन पुलिस ने तस्करी के मामले में एक साल से फरार चल रहे 10 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। अब जल्द 9 क्विंटल 5 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के मामले में कई खुलासे हो सकते है। 

घटना का संक्षिप्त विवरण - दिनांक 29.05.2021 को मुखबीर की सूचना पर हर्कियाखाल फाटक के पास कचोली रोड पर से आरोपी गोविंद पंवार को ट्रैक्टर की ट्राली में खाद के नीचे ले जा रहे 45 प्लास्टिक के बोरों में भरा हुआ कुल 09 क्विण्टल 5 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त कर थाना जीरन पर अपराध क्रमांक 128/2021 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट का कायम किया गया था। 

प्रारंभिक विवेचना के दौरान गिरफ्तार आरोपी से पुछताछ कर प्रकरण में अन्य आरोपी लक्ष्मीनारायण पिता राधेश्याम मालवीय निवासी ग्राम बण्डपिपलिया  की संलिप्तता पायी जाने से आरोपी बनाया गया था जो लगभग एक वर्ष से फरार चल रहा था। जिसकी तलाश की जा रही थी । आरोपी लक्ष्मीनारायण मालवीय ईनामी फरार आरोपी होकर इस पर 10,000 रूपये का ईनाम घोषित था।

जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व मे टीम द्वारा इसी केस में एक दिन पूर्व 10,000 रूपये के ईनामी आरोपी इशाक पिता अशरफ खां मुसलमान उम्र 35 साल निवासी ग्राम बंडपिपलिया थाना नारायणगढ जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया गया था। बाद आज दिनांक 21.07.2022 को मुखबीर की सूचना पर फरार ईनामी आरोपी लक्ष्मीनारायण पिता राधेश्याम मालवीय उम्र 29 साल निवासी ग्राम बण्डपिपलिया  थाना नारायणगढ जिला मंदसौर को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है।

गिरफ्तार आरोपी :- लक्ष्मीनारायण पिता राधेश्याम मालवीय उम्र 29 साल निवासी ग्राम बण्डपिपलिया थाना नारायणगढ जिला मंदसौर

सरहानीय भूमिका:-

उक्त कार्यवाही मे उनि. एसएस गौर, सउनि रामपालसिंह, प्रआर प्रणव तिवारी, आर अनिल चैहान, आर  विवेक धनगर, आर लोकेन्द्र आर्य, आर विक्रम धनगर, आर धर्मेन्द्रसिंह, आर गोपाल पाटीदार, आर पंकज कुमावत का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Post