ताजासमाचार

दर्दनाक हादसा, नाले में बहने से बालक की मौत, 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मिला शव, पढिए पुरी खबर....

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर July 19, 2022, 10:53 pm Technology

नीमच जिले के सिगोली नगर मे आज शाम सिंगोली स्थित एक नाले में साइकिल सवार एक बालक की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर सिंगोली थाना प्रभारी आरसी दांगी तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों की मदद से करीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद बालक को नाले से निकाल लिया गया।

जानकारी के अनुसार सिंगोली निवासी ललित पिता रमेश माली 16 साल अपने छोटे भाई के साथ खेत पर पशुओं को पानी पिलाकर साइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे था। इसी बीच तेज बारिश के कारण कोटा-रावत भाटा रोड स्थित तेजाजी नाले को वह जैसे ही पार कर रहे थे। इसी बीच पानी के तेज बहाव में ललीत साइकिल सहित बह गया। वहीं उसका छोटा भाई निकलने में कामयाब हो गया।

बाद में जैसे ही इस बात की खबर परिजनों सहित ग्रामीणों को लगी तो पुलिस बल सहित कई ग्रामीणजन वहां पहुंचे। जहां टॉयरों की मदद से बालक की खोजबीन शुरू की गई। करीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद गहरे पानी में डूबे बालक को निकाल लिया गया। जिसे बाद में शासकीय अस्पताल भेजा गया।

शिकायत के बाद भी नहीं लगाई रैलिंग, लोगों में आक्रोश

सिगोली क्षेत्र के निवासी महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार ने -तेजाजी पुल महाराज की इस पुलिया पर पिलर और रेलिंग लगाना उचित नहीं समझा। वर्तमान में भी आरसीसी रोड बना उस पर सरीये गाड पिलर बना रेलिंग लगाने का निवेदन किया था फिर भी किसी के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। जिसका खामियाजा आज एक परिवार को अपने घर का चिराग बुझा कर देना पड़ा।

Related Post