नीमच जिले में नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागु की गई गई। इसके बावजूद मुस्लिम समाज के कुछ लोगो द्वारा फव्वारा चौक पर बिना किसी अनुमति के रैली निकालते हुए पोस्टर चिपकाए और आचार संहिता का उल्लघन किया गया। जिस पर प्रशासन ने 14 आरोपियों को नामजद करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया। वही अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
केंट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना नीमच कैंट राजेंद्र नरवरिया के निर्देशन में कलेक्टर के आदेश क्रमांक 519/स्था/निर्वा/22 दिनांक 01/06/2022 व 526/स्था/निर्वा/22 दिनाक 01/06/2022 के द्वारा आगामी नगरी निकाय एवं ग्राम पंचायत के चुनाव को देखते हुए धारा 144 जाफौ लागू की गई है तथा वर्तमान में संपूर्ण जिले में आचार संहिता लागू है उसके उपरांत भी आरोपी गणों द्वारा इकट्ठे होकर कलेक्टर के आदेश की अवहेलना करते हुए फव्वारा चौक से बिना किसी पूर्व वैधानिक अनुमति के रैली निकाली गई एवं शासकीय संपत्ति पर पोस्टर चिपकाए गए थाना नीमच कैंट द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 14 नामजद आरोपी गणों तथा अन्य 20-25 अज्ञात आरोपी गणों के विरुद्ध धारा 188 भादवी मध्य प्रदेश संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 की धारा 3, 5 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की गई। कुल 13 आरोपियों की गिरफ्तारी किया गया है तथा अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
नाम आरोपी -
1. इमरान उर्फ बंटी पिता अब्दुल अजीज कुरैशी, उम्र 32 वर्ष, निवासी मूलचंद मार्ग, नीमच
2. यूनुस पिता उम्र दराज पठान, उम्र 36 वर्ष, निवासी नाका नंबर 4 बघाना, नीमच
3. मोहम्मद शोएब पिता जाकिर हुसैन, उम्र 23 वर्ष, निवासी बंगला नंबर 4, नीमच
4. मोहम्मद समीर पिता शाकिर, उम्र 21 वर्ष, निवासी नाका नंबर 4, बघाना, नीमच
5. मोहम्मद साजिद पिता अब्दुल हमीद, उम्र 20 वर्ष, निवासी बगीचा नंबर 4, नीमच
6. मोहम्मद समीर पिता मोहम्मद जाहिद, उम्र 22 वर्ष, निवासी बगीचा नंबर 4, नीमच
7. मोहम्मद अयान पिता शेर मोहम्मद, उम्र 18 वर्ष, निवासी बगीचा नंबर 10, नीमच
8. शोएब पिता कल्लू, उम्र 22 वर्ष, निवासी बगीचा नंबर 4, नीमच
9. खालिद सैयद पिता जाहांगी हुसैन, उम्र 22 वर्ष, निवासी नीमच सिटी
10. मोहम्मद शादाब पिता मुबशिर अली, उम्र 19 वर्ष, निवासी बगीचा नंबर 4, 3 बाल अपचारी
सराहनीय भूमिका -
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेंद्र नरवरिया सउनि रामेश्वर तंवर, सउनि मनोज यादव, आरक्षक लक्की शुक्ला व टीम का सराहनीय योगदान रहा