ताजासमाचार

Big Breaking - एमएस सॉल्वेक्स फैक्ट्री में काम करते समय मजदूर की मौत, पुलिस जुटी मामले की जांच में

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर June 2, 2022, 2:01 pm Technology

नीमच शहर के जमुनिया खुर्द में स्थित एमएस सॉल्वेक्स फैक्ट्री में काम करते समय मजदूर मजदूर की टीन शेड से गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम करा कर परिजनों को सौपा। वही मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति सियाराम पिता मोहनलाल लुहार राजस्थान कोटा जिले के तहसील लाडपुरा के मानस गांव का रहने वाला है। जो पिछले काफी समय से नीमच में रहकर मजदूरी का कार्य कर रहा था। बुधवार को फैक्ट्री में टीन शेड का काम करते समय व्यक्ति नीचे गिर गया हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। वही पुलिस ने कल शव को पीएम के लिए गृह में रखवाया जहां सुबह कोटा से मृतक के परिजनों के आने के बाद शव का पीएम करवा कर परिजनों को सौंपा गया। वही सिटी पुलिस टीम ने पूरे मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी।

लापरवाही के चलते हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में मजदूरी का काम करते समय कोई भी सेफ्टी बेल्ट नहीं लगा हुआ था जिसके चलते मजदूर की नीचे गिरने से मौत हो गई। ऐसे ही शहर में खुलेआम मजदूरों की जान के साथ खिलवाड़ की तस्वीरें देखी जा रही है जहां पर नियमों को ताक में रखकर मजदूरों की जान के साथ खिलवाड़ करते हुए काम करवाया जाता है।

ठेकेदार की बड़ी लापरवाही

बताया जा रहा है कि एमएस सॉल्वेक्स फैक्ट्री के अंदर ठेकेदार मुजफ्फर पिता सजाउद्दीन लुहार को काम दिया गया था और उसी के जरिए लेबर वहां काम कर रही थी। और काम करते समय मजदूर ने सिब्बल सही से लगाया है या नहीं इसको लेकर ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई जिसके चलते मजदूर को अपनी जान गंवानी पड़ी।

Related Post