ताजासमाचार

Big Breaking - पत्थर से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ने कुचला माँ बेटे को, दर्दनाक सड़क हादसा, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर May 30, 2022, 10:29 am Technology

नीमच के जावद थाना क्षेत्र के सरवानिया महाराज चौकी क्षेत्र में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। पत्थर से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ने माँ बेटे को कुचल दिया। इस सड़क हादसे में बाइक पर सवार माँ बेटे की दर्दनाक मोत हो गई। वही एक व्यक्ति घायल हो गया।  

सरवानिया चौकी प्रभारी आई के तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार चौकी क्षेत्र के मड़ावदा के समीप पत्थर से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ने बाइक Mp44mm9755 को जोरदार टक्कर मर दी। दुर्घटना में बाइक पर सवार शिवलाल पिता खेमराज उम्र 20 वर्ष जाति बंजारा निवासी लक्ष्मीपुरा मोरवन, मुन्नी बाई पति खेमराज उम्र 35 साल जाति बंजारा निवासी लक्ष्मीपुरा मोरवन की मोत हो गई। वही खेमराज पिता भुवानाराम जाति बंजारा उम्र 37 साल निवासी लक्ष्मीपुरा मोरवन घायल हो गए।  जिनका उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। 

बताया जा रहा है की घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मोके से फरार हो गया। वही पुलिस ने मोके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। वही मर्ग कायम कर पुरे मामले की जाँच शूर कर दी। और ट्रैक्टर ड्राइवर की तलाश की जा रही है। 

Related Post