ताजासमाचार

चोरी गया ट्रैक्टर बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार, डिकेन पुलिस को मिली सफलता, पढ़िए पूरी खबर

डिकेन - राकेश चारण May 29, 2022, 9:20 pm Technology

नीमच जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र की डिकेन पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी मामले में सफलता हासिल करते हुए चोरी गया महिंद्रा ट्रैक्टर बरामद करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। 

घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 22/04/22 को सुचना कर्ता जगदीश पिता मांगीलाल पाटीदार निवासी डीकेन ने सुचना दी थी की मैने आज से 20-25 दिन पहले मेरे नाम से महिन्द्रा 475 चार सालेण्डर ट्रेक्टर लाल रंग का मेरे नाम से फाईनेन्स करवाया था जिसको मेरा लडका बालुराम पाटीदार ही उसकी देख-रेख व चलाता है उसने कल ट्रेक्टर को नगर पंचायत के सामने खुले स्थान में खड़ा कर रखा था उसने सुबह आकर बताया कि ट्रेक्टर मय टीलर कोई ले गया है फिर मैने व मेरे लडके ने आसपास तलाश की तो मेरा ट्रेक्टर व टीलर नहीं मिले कोई अज्ञात बदमाश मेरा ट्रेक्टर रात्री मै चुरा ले गए है, ट्रेक्टर नया है जिसके नम्बर नही आए है जिसका इंजन नम्बर RMH5NJA2072 व चेचिसनम्बर MBNGAAJDUMJH03664 है। 

उक्त सुचना उपरान्त प्रथम सुचना रिपोर्ट धारा 379 भादवि की लेख कर उक्त ट्रेक्टर व् उसे चोरी करने वाले बदमाशो की पतारशी के सतत व् भरशक प्रयाश किये गए चोरी की घटना को प्राथमिकता से ली गयी। साथ ही समय-समय पर वरिष्ट अधिकारी गणों का मार्गदर्शन भी प्राप्त होता रहा ट्रेक्टर चोरी में संलिप्त बदमाशो की पतारशी हेतु घटना स्थल के आस-पास तथा बदमाश द्वारा जिस रूट से ट्रेक्टर ले जाया गया। 

उक्त स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिनसे ट्रेक्टर व् बदमाश के महत्वपूर्ण फुटेज प्राप्त हुए बाद वरिष्ट अधिकारियो के दिशा निर्देशन व् प्राप्त हुई तकनिकी साक्ष्य व् व्यावहारिक दक्षता के आधार पर ट्रेक्टर चोरी करने वाले बदमाश की पतारशी की जा सकी व् साथ ही चोरी गये ट्रेक्टर को भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी उक्त ट्रेक्टर को आरोपी कालु खान पिता फातु खान नि. बबाइचा जिला अजमेर द्वारा अपने पहचान के कालू गुर्जर नि डबरिला जिला अजमेर को दो लाख रु में सोदा कर बेच दिया था जो उक्त कालू गुर्जर को भी प्रकरण में 411 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया है। 

आरोपीगण - कालू खान पिता फातु खान देशवाशी नि. ग्राम बबाइचा थाना गेगल जिला अजमेर राजस्थान, कालू पिता उगमा जाती गुर्जर उम्र 40 साल नि. ग्राम डबरिला जीवनपुर थाना बोराड जिला अजमेर राजस्थान 

सराहनीय भूमिका - चौकी प्रभारी डीकेन उनि निलेश सोलंकी सउनि अर्पिता बोहरा, प्रआर  योगेन्द्र सिंह, प्रआर नानुराम जोशी, प्रआर प्रदीप शिंदे व् उनकी सायबर टीम, आर सोनेंद्र सिंह, आर धर्मेंद्र गहलोत, आर दिनेश धाकड़, सैनिक विक्रम सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Post