ताजासमाचार

Big Breaking - रात का अंधेरा, सिटी पुलिस के 100 वाहन ने मारी पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर, परिवार के सिर से उठा साया, परिवार ने लगाए शराब के नशे में वाहन चलाने के आरोप, पढिए पुरी खबर....

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर May 23, 2022, 1:14 pm Technology

नीमच शहर के नीमच केंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत सांवलिया जी मंदिर के सामने रात्रि में नीमच सिटी पुलिस के 100 वाहन ने पैदल जा रहे 40 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मार दी। सड़क हादसा इतना भीषण था कि पैदल जा रहे व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया।

वही बताया जा रहा है कि हंड्रेड डायल में सवार पायलेट ओर एक अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए, जिनका प्राइवेट अस्पताल में उपचार चल रहा है। वही पैदल जा रहा घायल व्यक्ति जिसे अस्पताल से गंभीर हालत में रेफर किया गया था उसने नीमच से जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

मृतक का नाम सनवर खान उर्फ सनु पिता बाबुखान निवासी जुना बाजार नीमच सिटी 40 वर्ष बताया जा रहा है। फिलहाल जिला अस्पताल में मृतक का शव पीएम के लिए रखा गया। वहीं परिजन भी सहायता राशि मुआवजे की मांग को लेकर मौके पर इकट्ठा हुए हैं। जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं।

आजीविका का एकमात्र जरिया था मृतक

बताया जा रहा है कि मृतक के पत्नी और बेटा और बेटी है और एकमात्र मृतक सनवर खान परिवार की आजीविका चलाने का जरिया था। जिसकी सड़क हादसे के दौरान हंड्रेड वाहन की टक्कर से मौत हो गई। मृतक के पिता की पहले ही मौत हो चुकी हैं।

बेटी के आरोप शराब के नशे में थे पुलिसकर्मी

मृतक सरवर खान की पुत्री नजिया खान के आरोप है की रात्रि में उसके पिता मजदूरी कर पैदल घर लौट रहे थे। हंड्रेड डायल वाहन मे सवार पुलिसकर्मियों ने शराब के नशे में पिता को टक्कर मार दी, जिसमें बुरी तरह घायल हो गए उनकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी और बेटी की आंखों से आंसू रूक नहीं रहे थे। उनका कहना है कि हमारी आजीविका का एकमात्र साधन मेरे पिता थे जिनकी आज मौत हो गई।

इनका कहना

कैंट थाना प्रभारी अजय सारवान ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि में सांवलिया जी मंदिर के सामने सडक हादसे मे सनवर खान नाम के व्यक्ति की मौत हो गई थी। मामले में हंड्रेड डायल वाहन मालिक व ड्राइवर के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर दिया गया है और आगे की विवेचना की जा रही है। वहीं नियमानुसार जो मुआवजा होगा वो पीड़ित परिवार को दिया जाएगा। अजय सारवान केंट थाना प्रभारी।

Related Post