नीमच जिले के मनासा तहसील क्षेत्र में लगातार शॉर्ट सर्किट से आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है। बिजली विभाग मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली की कटौती कर रहा है लेकिन जगह-जगह खेतों में तार लटके हुए हैं।
ऐसे में शनिवार को बांगरेड में पंचायत के सामने त्रिलोक चंद पिता रूपचंद खाती एवं उकारलाल पिता भवरलाल के खेत व मेड की झाड़ियो में आग लग गयी । मोके पर पहुँची मनासा फायर बिग्रेट टीम ने घण्टो कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आगजनी की घटना में कोई बड़ी जनहानि नही हुई है।