ताजासमाचार

मनासा पुलिस की कार्यवाही, बर्डिया बांछड़ा डेरा में दबिश, हजारों लीटर लहान नष्ट

मनासा - मनीष जोलनिया  April 22, 2022, 10:36 pm Technology

नीमच जिले में अवैध शराब को लेकर पुलिस अधीक्षक नीमच सुरज कुमार वर्मा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब पकडने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश एसडीओपी  मनासा संजीव कुमार मुले के निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक के एल दांगी व उनकी टीम द्वारा ग्राम बर्डिया बांछड़ा डेरा में दबिश देकर अवैध कच्ची शराब बनाने हेतु उपयोग में लाये जाने वाले करीब 2000 हजार लीटर लहान को नष्ट किया गया।

Related Post