रविवार को दोपहर बरलाई चचोर रोड पर घाटी के समीप बाइक सवार चालक को बचाने के चक्कर में एक वैन व अल्टो कार आमने सामने भीड़ गई। घटना में 2 महिलाये व 4 व्यक्ति गंभीर घायल हो गए। सभी घायलो को 108 एम्बुलेन्स की मदद से पायलेट अनिल बारिया व सोनू सिंह चंद्रावत मंनासा शासकीय चिकित्सालय लाये।
घटना में वेन में सवार राधा बाई पति उकारलाल , राजू पिता किशन रैगर, सत्यनारायण पिता नंदलाल बैरागी, पप्पू पिता रामेश्वर राठौर मंनासा, गंगा बाई पति नंदलाल सभी निवासी मोरवन व अल्टो चालक मंगलदास पिता तुलसी राम बैरागी निवासी खानखेड़ी घटना में गम्भीर घायल हो गए।
सभी घायलो में से दो महिला सहित दो व्यक्ति को जिला चिकित्सलाय रेफर किया। वही बताया जा रहा है वेन सवार भमेसर से अपने गॉव मोरवन जा रहे थे वही मंगल पिता तुलसीराम बेरागी अल्टो से मांगलिक कार्यक्रम मे चचोर आ रहे थे उसी दौरान बरलाई के समीप बाइक चालक को बचाने के चक्कर मे वेन व अल्टो आमने सामने भिंड़त हो गई। फिलहाल सभी घायलों का मनासा व जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है।