मध्यप्रदेश के मंदसौर के वायडी नगर थाना पुलिसकर्मियों को रविवार को चकमा देकर बलात्कार का आरोपी पुलिस कस्टडी से भाग निकला। फरार आरोपी को फिलहाल पुलिस पकड़ने का प्रयास कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि धारा 376 बलात्कार के तहत पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। वही शनिवार को पुलिस ने अलीराजपुर से आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम आरोपी को मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर गई थी। जहां पुलिसकर्मियों से बाथरूम का बहाना कर आरोपी पुलिस को चकमा देकर एक जाली से फरार हो गया।