ताजासमाचार

निशुल्क जांच परीक्षण व दवा वितरण के साथ ही नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित होंगे मरीज, विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

रतनगढ़ - निर्मल मूंदड़ा April 13, 2022, 8:57 am Technology

श्री गोरेश्वर महादेव सेवा एवं विकास समिति रतनगढ़ के तत्वावधान मे आज दिनांक 13 अप्रैल बुधवार को रतनगढ़ में विशाल नेत्र परीक्षण (जांच) व ऑपरेशन शिविर का आयोजन डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन नया बस स्टैंड परिसर रतनगढ़ पर रखा गया है।

इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्य व रतनगढ़ नगर परिषद के निवृतमान अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा ने बताया कि श्री लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय मंदसौर के अनुभवी एवं विख्यात चिकित्सकों के दल द्वारा आज 13 अप्रैल बुधवार को स्थानीय डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन पर पंजीयन कराने वाले मरीजों की आंखों की जांच परीक्षण किया जाएगा। एवं जिन नेत्र रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन के लिए चयन किया जाएगा। जिन मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयन किया जाएगा।ऐसे मरीजों को बिना टांके के अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा आंखों का ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा।

चयनित नेत्र रोगी के निःशुल्क ऑपरेशन के साथ ही दवाईयां,काला चश्मा एवं मरीज के साथ 1 सहयोगी को शिविर स्थल से ऑपरेशन स्थल डॉ.लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय मंदसौर पर ले जाने एवं लाने की निःशुल्क बस सुविधा के साथ ही मरीज एवं सहयोगी के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था भी निशुल्क रहेगी।दिं.13 अप्रैल बुधवार को प्रातः 9:30 बजे से शिविर स्थल रतनगढ़ पर नेत्र रोगियों का पंजीयन प्रारंभ होगा जो दोपहर 1:00 बजे तक किया जा सकेगा।

आयोजन समिति श्री गोरेश्वर महादेव सेवा एवं विकास समिति के सभी सदस्यों ने रतनगढ़ व आसपास ग्रामीण क्षेत्र की जनता से अधिक से अधिक संख्या में अपनी आंखों की जांच करवा कर निशुल्क नेत्र शिविर के आयोजन का लाभ लेने की अपील की।

Related Post