मध्यप्रदेश के उज्जैन में सोमवार सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है। 74 साल की वृद्ध महिला और उसके बेटे व पोते की हत्या कर दी गई। थाना चिमनगंज मंडी के हरिनगर स्थित मकान में महिला का शव पलंग पेटी के अंदर मिला। उसके हाथ-पैर बंधे थे। वही 28 किलोमीटर दूर इंगोरिया थाना इलाके में बुरावदा गांव में उसके बेटे और पोते के शव झाड़ियों में मिले। महिला का शव 5 दिन पुराना बताया जा रहा है।
बुरावदा में सोमवार की रात दो शव मिले थे। इनकी पहचान 45 साल के राजेश नागर और उनके 21 साल के बेटे पार्थ के रूप में हुई। पहचान पत्र के आधार पर पुलिस मंगलवार सुबह हरि नगर स्थित उनके घर पहुंची। मकान पर ताला लगा था। पड़ोस के लोगों से पता चला कि 5 दिन से किसी ने भी घरवालों को नहीं देखा। इसके बाद एफएसएल टीम को बुलाया गया। एक-एक कर मकान के तीन ताले तोड़े गए। अंदर से बदबू आ रही थी। जब पलंग पेटी को खोला तो सबके होश उड़ गए पेटी में महिला सरोज नागर की रजाई से ढकी लाश मिली। तीनों शव पर धारदार हथियार के निशान हैं।
पड़ोसियों से मेलजोल कम था
एडीशनल एसपी आकाश भूरिया सीएसपी अश्विन नेगी और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच की और पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बताया कि परिवार में तीनों सदस्य का किसी से ज्यादा मेलजोल नहीं था और न ही किसी से बातचीत करते थे। राजेश की पत्नी भी उसके साथ नहीं रहती थी। परिवार के लोग ब्याज से रुपए देने का काम करते थे।
घर में रखे रुपए को छुआ तक नहीं, लेकिन कागजात तलाशे गए
शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि हत्या की वजह लूट नहीं है। घर में डेढ़ हजार रुपए मिले हैं। पूरे घर में किसी कागजात को खोजने की भी कोशिश की गई है। पुलिस को पूरा घर अस्त-व्यस्त मिला। पुलिस के मुताबिक अलमारी में कागज को तलाशा गया है।