मनासा। कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए ग्राम बरखेड़ा के बाछड़ा डेरो में दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मोके से हजारो लीटर लहान नष्ट करते हुए 30 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 6.04.2022 को थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक संदीप तोमर व उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र मे अवैध शराब धरपकड़ हेतु ग्राम बरखेड़ा के बाछडा डेरो मे दबिश दी गई। जिसमें गांव मे अलग अलग स्थानों से करीब 3000 लीटर लहान मिला, जिसे मोके पर नष्ट किया गया एवं ग्राम बरखेड़ा के गोविन्द पिता रमेश बाछडा से 20 मीटर एवं लक्ष्मीबाई पति विजेश बाछडा से 10 लीटर कुल 30 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब जब्त की गई । आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 आबकारी अधिनियम के तहत पृथक-पृथक प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
इस कार्य मे थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक संदीप तोमर, सउनि दिलीप कुमार, प्रआर मदनसिंह, प्रआर नरेन्द्र मालवीय ,प्रआर रुद्र प्रताप सिंह, प्रआर विशाल गंगवाल, आर भुरसिंह , आर जीवनराम , आर अनिल पाटीदार, आर विशाल गंगवाल , आर ईश्वरलाल, आर अंकित जोशी, आर दिलीप बामनिया, मआर ज्योति प्रजापति, मआर सविता सोलंकी का विशेष योगदान रहा है।