ताजासमाचार

Big News - दशा माता पूजा के लिए पिली मिट्टी लेने गई महिला, मिटटी के ढेर में दबने से हुए मौत

PRADESH HALCHAL - डेस्क रिपोर्टर March 27, 2022, 5:06 pm Technology

जावद थाना क्षेत्र के मोरवन के समीप गुरुतलाई गांव में रविवार सुबह दशा माता पूजन के लिए मिट्टी लेने गई महिला की मिट्टी में दबने से मौत हो गई।घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल छा गया। 

मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला का नाम टीना पति दशरथ उम्र 22 वर्ष निवासी मोरवन गुरु तलाई बताया जा रहा है जो रविवार की सुबह गुरु तलाई गांव के पास स्थित खदान में दशा माता पूजन के लिए पीली मिट्टी लेने गई थी। जिस दौरान महिला के ऊपर मिट्टी का ढेर खिसक गया और इसमें दबने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए नीमच जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहा डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित किया। 

महिला की मौत के बाद पुलिस ने महिला के शव का पीएम कराकर परिजनों को सौपा गया, वही मर्ग कायम कर पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है। 

Related Post