ताजासमाचार

सुबह अचानक परिवार में छाया मातम, घर की छत पर करंट लगने से 9 वर्षीय बालक की मौत

PRADESH HALCHAL - डेस्क रिपोर्टर March 27, 2022, 4:22 pm Technology

मनासा थाना क्षेत्र के कचोली गांव में रविवार सुबह उस समय सनसनी फेल गई। जब एक मासूम 9 वर्षीय बालक की छत पर खेलते समय करंट लगने से मौत हो गई।  

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की 9 वर्षीय बालक साजन पिता सत्यनारायण रावत सुबह छत पर खेल रहा था तभी वहाँ टीन शेड में फैले करंट की चपेट में आने से बालक बेहोश हो गया। जिसे परिजन उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए जहा डॉक्टर ने बालक को मृत घोषित किया।  फिलहाल मनासा पुलिस द्वारा शव का पीएम करवाया जा रहा है। 

Related Post