ताजासमाचार

बिजली के तार टूटने से किसान के खेत में लगी आग, फायर बिग्रेड पहुंची तब तक फसल हुए राख

PRADESH HALCHAL - डेस्क रिपोर्टर March 27, 2022, 4:16 pm Technology

जावद से समीप रूपपुरा में रविवार की सुबह बिजली के तार टूटने से आगजनी की बड़ी घटना सामने आई। आगजनी की सुचना पर जावद और सरवानिया महाराज की फायर ब्रिगेड मोके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया गया।  

मिली जानकारी के अनुसार आगजनी की घटना रविवार सुबह 11 बजे की बताई जा रही है। जहां रूपपुरा निवासी सुरेंद्र सिंह और गुलाब सिंह दोनों भाइयो की लगभग 12 बीघा की फसल जलकर राख हो गई। पीड़ित किसान से मिली जानकारी के अनुसार खेत में लगे बिजली के तार टूटने से आगजनी की घटना हुए। जैसे ही लोगो ने जानकारी दी तो तुरंत फायरबिग्रेड को फ़ोन लगाया गया लेकिन जब तक दोनों फायरबिग्रेड  पहुंची किसान की मेहनत जलकर राख हो चुकी थी।  

बिजली विभाग की लापरवाही 

बिजली विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही से जिले में कई बार आगजनी की घटनाये सामने आती रहती है।  किसानो के खेतो में बिजली के तार लटकते रहते लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सुध नहीं लेते, जिसके चलते बड़े हादसे सामने आते है।      

Related Post