ताजासमाचार

Big News - बाइक पर कर रहे थे अवैध अफीम की तस्करी, 6 किलो अफीम के साथ पुलिस ने किया तस्कर को गिरफ्तार, 2 नामजद

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर March 22, 2022, 9:31 pm Technology

मंदसौर। अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को लेकर मंदसौर कोतवाली पुलिस ने बाइक पर तस्करी करते 1 आरोपी को गिरफ्तार किया, वही 2 आरोपीयो को नामजद करते हुए उनकी तलाश की जा रही है। 

मंदसौर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी जिस पर बाइक सवार युवक को मुक्तिधाम के आगे शिवना पुलिया के पास मारुति शोरूम के सामने रोककर तलाशी तो युवक के पास 6 किलो अवैध अफीम पाई गई। गिरफ्तार आरोपी किशन पिता गोपाल दास बैरागी उम्र 30 साल निवासी बोहेडा थाना बड़ी सादड़ी जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान बताया जा रहा है पुलिस ने आरोपी के पास से वीवो कंपनी के एंड्रायड मोबाईल और हीरो हौंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल RJ 09 SH 8718 जप्त की।  आरोपी से जप्त अवैध मादक पदार्थ अफीम के संबंध में पूछताछ करते बताया कि अफीम किशन निवासी डूंगला थाना बड़ी सादड़ी जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान से 6 किलो अवैध मादक पदार्थ अफीम लाकर संतोष निवासी जोधपुर राजस्थान  को रेलवे स्टेशन शामगढ़ पर देने जा रहा था। थाना कोतवाली मंदसौर पर अपराध क्रमांक 165/2022 धारा 8/18,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है।

पुलिस टीम -

निरीक्षक अमित सोनी थाना प्रभारी कोतवाली मंदसौर एवं टीम में उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह चौहान एवं उप निरीक्षक मनोज गर्ग प्रधान आरक्षक मनोहर मसानिया प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह तोमर आरक्षक नवाज आरक्षक चालक रोहित  आरक्षक गोपाल चंदेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Related Post