सरवानिया महाराज नगर के सबसे पुराने व सक्रिय मंडल श्री गणेश नवयुवक मंडल का होली मिलन समारोह शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। जिसमें समिति के सभी सदस्यों द्वारा बाबा भोलेनाथ के साथ होली खेली गई। बाबा महाकाल का अलग-अलग रंगों के गुलाल से अद्भुत श्रृंगार कर बाबा को मीठे मीठे भजनों से रिजाया गया।
इस अवसर पर गणेश नवयुवक मंडल अध्यक्ष बालमुकंद धनगर, उपाध्यक्ष अरविंद पाल, कोषाध्यक्ष घनश्याम पाटीदार, सचिव राजू भोई, सह सचिव राजू टेलर, रमेशचंद्र राठौर, जगदीश पाटीदार, मांगीलाल कहार, सोनू दमामी, लक्की दमामी, नवीन वैद्य, जसराज देवड़ा, धर्मेंद्र पाल, हितेश दमामी, राहुल राठौर ओर मंडल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।