कसरावद पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। वहीं इस गिरोह के तीन साथी अभी फरार हैं। आरोपियों के पास से ट्रक, कार, दो पिस्टल, गैस कटर और अन्य सामान भी पुलिस ने जब्त किया है। आरोपियों ने कई राज्यों में एटीएम मशीन कटिंग कर उड़ाई राशि उड़ाई है। पुलिस ने कसरावद में एटीएम मशीन डकैती के मामले में भी हरियाणा के पलवल से आरोपियों को पकड़ा। शातिर आरोपियों ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है। आरोपी पेशी के लिए एक शहर से दूसरे शहर तक जाने के लिए फ्लाइट का इस्तेमाल करते थे।
एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि 13 मार्च 22 को सूचना मिली थी कि इंदौर रोड कसरावद में एसबीआई बैंक का एटीएम साइड से कटा हुआ है। उसमें से धुंआ निकल रहा है। यहां लगे तीन कैमरों में से दो टूटे हुए हैं। फरियादी ने एटीएम मशीन को काटने की कोशिश की बात कही।
पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में सफेद रंग की बिना नंबर की कार संदिग्ध हालात में घुमती नजर आई। कार की तलाश में एक टीम इंदौर से देवास, शाजापुर, राजगढ़, ब्यावरा से कोटा रोड से होते हुए झालावाड़ (राजस्थान) की ओर निकले, जहां पर रास्ते में खानपुर थाना क्षेत्र में कार गांव की ओर जाती नजर आई। टीम जब कार के पास पहुंची तो इसमें सवार कार छोड़कर भागने लगे, जिन्हें टीम ने घेर लिया। गिरफ्त में आए बदमाशों ने अपना नाम इरशाद पिता आश मोहम्मद, सलीम, इमरान एवं इरशाद पिता हुरमत निवासी (मैवात) हरियाणा का होना बताया। कसरावद में एटीएम कटने की घटना के बारें में पूछताछ करते चारों ने एटीएम मशीन काटना बताया। उनकी निशानदेही पर तीन अन्य को गिरफ्तार किया।