ताजासमाचार

आयसर ट्रक में भरी थी लाखो की अवैध शराब, सिंगोली पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी सहित ट्रक किया जप्त, पढ़िए पूरी खबर

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर March 5, 2022, 11:21 pm Technology

नीमच जिले के सिंगोली पुलिस ने राजस्थान से आयशर ट्रक में आ रही लाखों की अवैध शराब के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।  

सिंगोली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 05.03.2022 की रात्रि मेे मुखबिर सूचना मिली कि बेगू सिंगोली आम रोड सिंगोली तरफ एक आयशर वाहन क्र आरजे 27 जीए 3442 मे अवैध शराब भरकर आ रही है। जिसको रतनलाल भोई चला रहा है। मुखबिर सूचना पर सिंगोली पुलिस द्वारा बेगू सिंगोली आम रोड पर नाकाबंदी के दौरान थाने के सामने आयशर वाहन क्र आरजे 27 जीए 3442 को हमराह फोर्स की मदद से रोका और आयशर वाहन चालक से नाम पता पूछते उसने अपना नाम रतनलाल पिता बगतु भोई उम्र 52 साल निवासी भोई खेडा चित्तोडगढ का होना बताया। 

आयशर वाहन की तलाशी लेने पर ट्रक आयशर वाहन मे अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर के कार्टून भरे होना पाये गए। जिसको फोर्स व पंचान की मदद से उक्त कार्टून को उक्त आयशर वाहन से नीचे उतरवाकर चेक एवं गणना करते उक्त वाहन मे विभिन्न ब्रांड सोमरस, 8 पीएम स्पेशल, 8 पीएम ब्लैक, 100 पाइपर, सिग्नेचर, ब्लाईन्डर, आरसी, एमसीडी रम, ओसी, बकार्डी व्हाईट, रॉयल ग्रीन, एन्टी क्यूटी, किंगफिशर, टुबर्ग स्ट्रोंग, बुडवाईजर आदि अंग्रेजी शराब व बीयर के कुल 423 पेटी थे जिसमे कुल 3633 लीटर अवैध अंग्रेजी व बीयर थी। थाना सिंगोली पर अप क्र 29/2022 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया व आरोपी रतनलाल भोई से अवैध शराब के संबंध मे पूछताछ जारी है।

सराहनीय कार्य- उक्त कार्यवाही मे निरी आरसी दांगी, सउनि रूघनाथ सिंह, प्रआर मनोज ओझा, आर मदन शर्मा, आर देवीराम गुर्जर, आर विजेश कुमावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Related Post