ताजासमाचार

पिता ने की एसपी से की शिकायत, जाट चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग, चौकी प्रभारी पर लगाए रिश्वत लेने के आरोप ... और बना दिया शराब तस्करी का आरोपी

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर February 15, 2022, 9:54 am Technology

नीमच एसपी कार्यालय पहुंचकर एक पिता ने शिकत करते हुए आरोप लगाए की मोटरसाइकिल मांग कर ले गया साला रोहित खटीक अवैध शराब परिवहन करते पकड़ा गया तो पुलिस ने जीजा सोनू को भी आरोपी बना दिया। इससे पहले जाट चौकी प्रभारी कैलाश राठौर ने मोटरसायिकल के मालिक अर्थात जीजा सोनू को आरोपी नहीं बनाने के नाम पर 50 हजार रुपये की रिश्वत भी ले ली। अब सोनू जेल में है और उसके पिता ने एसपी से इस मामले की शिकायत की है।

यह है आरोपी -

नीमच जिले के रतनगढ़ थाना अंतर्गत दोहरे अपराध का एक मामला प्रकाश में आया है। सोमवार को कैलाश पिता हीरालाल खटीक निवासी ग्राम जाट, तहसील सिंगोली पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। वहां उसने एसपी से एक शिकायत की और शिकायत के समर्थन में एक स्टाम्प पर नोटरी शपथ पत्र भी पेश किया। जिसमें उसने बताया कि उसके पुत्र सोनु से उसका साला रोहित पिता रामप्रसाद खटीक निवासी ग्राम बेंगू सदाशयता में मोटरसाइकिल मांग कर ले गया था। रोहित को अवैध शराब परिवहन के मामले में पुलिस ने निरुद्ध किया है। जिस पर सोनू पुलिस चौकी जाट पर मोटरसाइकिल लेने के लिए गया था। जहां पदस्थ चौकी प्रभारी कैलाश राठौर ने कहा कि यदि वह उसे 50 हजार रुपये दे दे तो उसको आरोपी नहीं बनाएंगे, अन्यथा मोटरसाइकिल का असली मालिक होने से उसे भी आरोपी बना दिया जाएगा। जिस पर सोनू ने चौकी प्रभारी कैलाश राठौर को 15,000 रुपये नकद दिए और 35,000 रुपये जाट चौकी पर पदस्थ आरक्षक मुकेश द्वारा बताए गए व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर करवाए।

कोर्ट पहुंचा तो भेजा जेल -

शपथ पत्र में कैलाश खटीक द्वारा कहा गया है कि चौकी पर उसके पुत्र सोनू को बुला कर कहा गया कि उसकी मोटरसाइकिल जावद जाकर कोर्ट से छुड़ा ले । जब सोनू कोर्ट में गया तो उसे वहां उसे पता चला कि में उसे भी अवैध शराब परिवहन में सह आरोपी बना दिया गया है। जिसके बाद कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। बाद में कैलाश खटीक ने चौकी प्रभारी कैलाश राठौर से जानकारी चाही तो वे भी उसे फंसाने की धमकी देने लगे। इस संबंध में ए.एस.पी. एस. एस. कनेश से बात हुई। उन्होंने कहा मामला मेरी जानकारी में नहीं है। यदि कोई शिकायत आई है तो जांच करवाएंगे !

Related Post