नीमच जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर मनासा पुलिस लगातार सफलता हासिल कर रही है! वही तस्करों को गिरफ्तार करने में भी मनासा पुलिस जिले में नंबर वन दिखाई दे रहे हैं। पिछले दिनों 12 जनवरी को आईसर ट्रक से 6 क्विंटल अवैध डोडाचुरा के साथ मनासा पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया था! वहीं अन्य तस्करों की तलाश चल रही थी।
मनासा थाना प्रभारी केएल डांगी के नेतृत्व में 6 क्विंटल अवैध डोडाचुरा के मामले में सफलता हासिल करते हुए राजस्थान बाड़मेर के तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की! थाना मनासा पुलिस द्वारा दिनांक 12.01.22 को कार्यवाही करते हुए दो आरोपियो रविन्द्र पिता पूनमाराम जाति जाट उम्र 20 वर्ष नि ग्राम सिवेकर थाना सदर जिला बाडमेर राजस्थान, गोविन्द पिता पुनमाराम जाति विश्नोई उम्र 19 वर्ष नि ग्राम भूणिया थाना धोरिमेन्ना जिला बाड़मेर से आईसर गाड़ी में 629 किलो डोडाचूरा जब्त कर गिरफ्तार किया गया था।
उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा मामले के स्त्रोत व गंतव्य में संलिप्त व्यक्तियों का भी पता लगा करके आरोपी बनाने के निर्देश दिये गये! जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश और एसडीओपी मनासा संजीव मुले के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी कन्हैया लाल दांगी के नेत्रत्व में पकड़े गये दोनो ही गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की गई। जिसमे दोनो ही आरोपियो ने पूछताछ में उक्त डोडाचूरा भंवरलाल जाट पिता बालाराम जाट उम्र 24 वर्ष नि सेंतरउ थाना रामसर जिला बाड़मेर, उदयचंद पिता मुंशीलाल ब्राहम्ण उम्र 26 वर्ष नि तलिया सारली थाना बाडमेर सदर जिला बाडमेर, खेमाराम पिता मुलाराम जाति जाट उम्र 21 वर्ष नि शोभाला थाना बिजराड जिला बाडमेर द्वारा नीमच के तूफान पिता मोहनलाल नि अरनिया चंद्रावत थाना मनासा से भरवाने की जानकारी दिया था।
उक्त डोडाचूरा बाडमेर ले जाकर भंवरलाल द्वारा जेठाराम पिता बांकाराम जाति जाट उम्र 36 वर्ष नि ग्राम आकली थाना शिव जिला बाडमेर को देना बताया है। जिसमें से तीन आरोपी भंवरलाल जाट पिता बालाराम जाट उम्र 24 वर्ष नि सेंतरउ थाना रामसर जिला बाडमेर, उदयचंद पिता मुंशीलाल ब्राहम्ण उम्र 26 वर्ष नि तलिया सारली थाना बाड़मेर सदर जिला बाड़मेर, खेमाराम पिता मुलाराम जाति उम्र 21 वर्ष नि शोभाला थाना बिजराड जिला बाडमेर को मनासा पुलिस ने उक्त मामले में गिरफ्तार किया गया है। जिनसे प्रकरण में और पुछताछ की जा रही है।
इसकी रही सराहनीय भूमिका
उक्त प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार करने में सउनि दिवान सिह, प्रभार नरेन्द्र नागदा, प्रआर आनंद निशाद, आर लोकेश मालवीय, आर अनील धाकड, आर जितेन्द्र जाटव, आर लोकेश चौधरी, चालक आर पंकज भलवारा, प्रभार विनोद शर्मा, महिला आर कुमकुम जाट, सैनिक घनश्याम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।