नीमच जिले के नीमच सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पिपलिया हाड़ा निवासी एक युवक की आज कुएं में शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से निकालकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।
सिटी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिटी थाना क्षेत्र के पिपलिया हाड़ा निवासी लोकेश उर्फ लाला पिता नाथूलाल अहीर उम्र लगभग 31 वर्ष की आज सुबह कुएं में शव की सूचना मिली जिस पर सिटी पुलिस के मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से मृतक के शव को कुएं से बाहर निकालकर पीएम के अस्पताल भिजवाया गया! वही बताया जा रहा है कि मृतक युवक 2 दिन से लापता था जिसकी परिजन तलाश कर रहे थे।
सिटी पुलिस ने फिलहाल शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंपा! वहीं मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।