नारायणी सेना अहीर यादव समाज, जिला नीमच द्वारा अहीर समाज के महान वीर—1857 के स्वाधीनता संग्राम के अमर सेनानी राव तुला राम जी की जयंती आज श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर समाज द्वारा गांधी वाटिका में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पदाधिकारी, सदस्य और युवा मौजूद रहे। सभी ने राव तुला राम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।
राव तुला राम : स्वाधीनता संग्राम के वीर नायक
हरियाणा के रेवाड़ी से अंग्रेजी शासन के खिलाफ संग्राम छेड़ने वाले राव तुला राम जी 1857 की क्रांति के प्रमुख नेतृत्वकर्ताओं में से एक थे।
बरसते गोले-बमों के बीच सेना का नेतृत्व, और भारत की आज़ादी के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग जुटाने का उनका प्रयास—आज भी भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है।
काबुल में शहीद होने के बावजूद उनकी देशभक्ति अमर है और युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनी हुई है।
समाज की एकता का संदेश
कार्यक्रम आज दोपहर 1 बजे गांधी वाटिका में आयोजित हुआ, जिसमें समाज के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने एकजुट होकर राव तुला राम जी को नमन किया।
नारायणी सेना अहीर यादव समाज ने समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस जयंती को गरिमा प्रदान करने की अपील की थी, जिसका सभी ने सम्मान करते हुए उत्साहपूर्वक पालन किया।
मुख्य रूप से उपस्थित
हरीश अहीर (जिला अध्यक्ष), अल्केश अहीर, जितेंद्र अहीर, निखिल अहीर, रज्जू (राजू) अहीर, गणेश अहीर, प्रकाश अहीर, सुभाष अहीर, पंकज अहीर, भुरालाल अहीर, दशरथ अहीर, मोहन अहीर, राजेंद्र अहीर, शिवलाल अहीर, मिथलेश अहीर, भावेश मारू सहित बड़ी संख्या में समाजजन और युवा उपस्थित रहे।