ताजासमाचार

सिंगोली पुलिस की सफलता, कार से डोडा चूरा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

Pradesh Halchal September 22, 2025, 6:27 pm Crime

सिंगोली (मुकेश माहेश्वरी)।  पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 45 किलो डोडाचूरा जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से एक मारुति अल्टो कार भी जब्त की गई है।

पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया और एसडीओपी रोहित राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भुरालाल भाभर के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।

गिरफ्तार आरोपी  ओमप्रकाश पिता देवीलाल धाकड़, उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम ठुकराई, थाना बेगू, जिला चित्तौड़गढ़ और इमरान पिता

विज्ञापन
Advertisement
शरीफ मंसूरी, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम ठुकराई, थाना बेगू, जिला चित्तौड़गढ़ बताए जा रहे है।  जप्त सामग्री की  कीमत लगभग 4 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है।  वही आरोपियों के कब्जे से एक मारुति अल्टो कार (नंबर RJ06CE1076), एक मोटरोला कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल व एक विवो मोबाइल भी जब्त किया गया। 

कार्यवाही का विवरण -

दिनांक 21 सितंबर 2025 की रात करीब 8:45 बजे पुलिस टीम ने ग्राम कचनारा के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध आल्टो कार को रोका। पुलिस को देखकर चालक ने कार को भगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को

विज्ञापन
Advertisement
पकड़ लिया। तलाशी में 45 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद हुआ। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि मादक पदार्थ की सप्लाई चेन और अन्य संबंधों का पता लगाया जा सके।

Related Post