ताजासमाचार

जमानत पर आया बाहर फिर तस्करी में बना आरोपी, डिकेन पुलिस की सफलता, पिकअप से डोडाचूरा के साथ एक गिरफ्तार, काना की तलाश, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal September 3, 2025, 12:56 pm Crime

नीमच पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 220 किलो डोडाचूरा जब्त किया है। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि दूसरा फरार हो गया। जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत करीब 29 लाख 15 हजार रुपये आंकी गई है।

जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर जिले में विशेष नशा विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना रतनगढ़ एवं पुलिस चौकी डीकेन की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डीकेन-रतलाम आम रोड पर नाकाबंदी कर

विज्ञापन
Advertisement
बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक MP44-GA-2407 को रोका। तलाशी लेने पर वाहन से 220 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद हुआ।

वाहन चालक आरोपी राकेश पिता मोहनलाल भील (26 वर्ष, निवासी ग्राम जनकपुर, थाना रतनगढ़, नीमच) को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दूसरा आरोपी कन्हैयालाल उर्फ कान्हा उर्फ रतनलाल पिता कालूराम माली (निवासी ग्राम जनकपुर, थाना रतनगढ़, नीमच) पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। काना को नयागांव पुलिस ने पहले भी तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था जो फिलहाल जमानत पर बाहर आया हुआ था।

पुलिस ने जब्त मादक पदार्थ एवं वाहन को कब्जे में लेकर एनडीपीएस

विज्ञापन
Advertisement
एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही फरार आरोपी की तलाश जारी है।

Related Post