ताजासमाचार

Big News - नदी में नहाने गया युवक डूबा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, बहन की शादी से पहले घर में पसरा मातम, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal August 3, 2025, 1:39 pm Accident

सिंगोली (मुकेश माहेश्वरी) -  सिंगोली के समीप ताल ग्राम स्थित नदी में रविवार दोपहर एक किशोर के डूबने की दुखद खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, रतनगढ़ निवासी गौरव कुमार छिपा पिता अंतिम कुमार छिपा (उम्र लगभग 15–16 वर्ष) अपने रिश्तेदारों के यहां आयोजित भोजन कार्यक्रम में भाग लेने ग्राम ताल आया था। परंपरा अनुसार गांव के बाहर सावन माह में भोजन बनाया जा रहा था। इसी बीच गौरव अपने दो साथियों के साथ पास की नदी में नहाने चला गया, जहां यह हादसा हो गया।

बताया जा रहा है कि गौरव के साथ गए दो साथी सुरक्षित बाहर

विज्ञापन
Advertisement
निकल आए, लेकिन गौरव नदी से बाहर नहीं निकल सका। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और स्थानीय नागरिकों की मदद से रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही एनडीआरएफ की टीम को भी बुला लिया गया है।

गौरव रतनगढ़ नगर के वार्ड क्रमांक 13, नगर पालिका कार्यालय के पीछे का निवासी था। वह अपने पिता का इकलौता पुत्र था। गौरव के पिता अंतिम कुमार छिपा पेशे से ड्राइवर हैं और इस समय वीर गुर्जर बस में सेवाएं दे रहे हैं। परिजनों के अनुसार कुछ ही दिनों बाद गौरव की

विज्ञापन
Advertisement
बहन की शादी भी तय थी। हादसे की खबर मिलते ही परिवार सहित पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल व्याप्त हो गया है। घटना दोपहर करीब 11:30 से 12:00 बजे के बीच की बताई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक गौरव की तलाश जारी है।

Related Post