ताजासमाचार

5 खोली का मामला, 4 लोगों पर जानलेवा हमला, 10 दिन बाद बबलू की मौत, 3 का चल रहा उपचार

Pradesh Halchal June 9, 2025, 1:05 pm Crime

नीमच के कैंट थाना क्षेत्र में बीते 10 दिन पहले सनसनीखेज मामला सामने आया था। जहां पर एक घर में एक ही परिवार के चार लोग लहूलुहान हालत में बेहोश पड़े मिले। इसके बाद पुलिस ने घटना का खुलासा किया। परिवार के ही दो युवक आयुष और रोहित को गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने नौकरी और जमीन विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया।

इस घटना में चार लोग घायल हुए थे जिसमें से बबलू पिता प्रेमचंद उम्र लगभग 45 वर्ष को ज्ञानोदय अस्पताल से इंदौर रेफर किया गया था जहां से कल घर लेकर आए और आज सुबह 4

विज्ञापन
Advertisement
बजे घर पर मौत हो गई। इसके बाद आज सुबह जिला अस्पताल में पुलिस द्वारा शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौपा गया है। वही जानलेवा हमले के मामले में अब हत्या को लेकर धारा बढ़ाई जाएगी।

वहीं बता दें कि इस घटना में घायल गीता बाई पति प्रेमचंद उम्र 60 वर्ष, धनराज पिता दिलीप उम्र 24 वर्ष, सपना पति धनराज उम्र 19 वर्ष का फिलहाल ज्ञानोदय मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। जहां परिवार जनों का कहना है कि बहु सपना की हालत में फिलहाल थोड़ा सुधार है लेकिन दो लोग अभी भी कोमा में है।

Related Post