ताजासमाचार

बघाना पुलिस को मिली सफलता, अपहृत नाबालिग बालिका को सकुशल किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Pradesh Halchal June 1, 2025, 9:01 pm Crime

नीमच जिले की बघाना पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपहृत नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर लिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 04 मार्च 2025 को फरियादी ने थाना बघाना पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी को अज्ञात युवक बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया है। पुलिस ने तत्काल IPC की धारा 80/25 व 137(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।

पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आवश्यक दिशा-निर्देश जारी

विज्ञापन
Advertisement
किए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया व नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी बघाना नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। तकनीकी विश्लेषण, मुखबिर तंत्र और साइबर सेल की मदद से पुलिस को 31 मई 2025 को महत्वपूर्ण सुराग मिला। टीम ने तत्परता दिखाते हुए ग्राम चंदामोती,दातोली जिला नीमच से आरोपी शंभुलाल पिता रोजीलाल बंजारा (उम्र 22 वर्ष) को गिरफ्तार किया और अपहृत नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक नीलेश अवस्थी, सहायक उपनिरीक्षक आनंद निषाद, प्रधान आरक्षक देवीलाल डिंगा, आरक्षक प्रदीप शिंदे, आरक्षक कुलदीप सिंह,

विज्ञापन
Advertisement
आरक्षक लखन प्रतापसिंह, आर राहुल चंदेल, आर ओमप्रकाश पारगी, आर विनोद राठौर, मआर शिवांगी गौड़, मआर लता अहीर, मआर भावना सांवरिया का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post