ताजासमाचार

मनासा तालाब में नाव पलटी, एसडीआरएफ का चला 4 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन, 1 की तलाश जारी, ठेका निरस्त फिर क्यों चल रही थी नांव, पढिए पूरी खबर

Pradesh Halchal May 18, 2025, 9:52 pm Politics

नीमच के मनासा के दशहरा मैदान के समीप उपस्थित तालाब में आज दोपहर बड़ा हादसा सामने आया। जहां पर एक नाव में सवार होकर वोटिंग कर रहे 6 लोगों से भरी नाव तालाब में अचानक पलट गई। जिसमें से पांच लोग तो जैसे तैसे देर कर तालाब से बाहर आ गए लेकिन देर रात तक एक व्यक्ति की तलाश जारी है। घटना दोपहर डेढ़ से 2:00 बजे की बीच की बताई जा रही है इसके बाद में 4:00 बजे एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची और एसडीआरएफ टीम ने पुष्पा पंवार के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

मिली जानकारी के

विज्ञापन
Advertisement
अनुसार मनासा के दशहरा मैदान के समीप स्थित रामपुरिया तालाब में 6 दोस्त रविवार के दिन नाव में सवार होकर वोटिंग कर रहे थे। इसी दौरान अज्ञात कारणों के चलते नाव तालाब में पलट गई। जिस पर नाव में सवार 6 लोग तालाब में डूब गए। जिसमें से 5 लोग जैसे तैसे तैरकर अपनी जान बचाकर बाहर निकले तो वहीं ग्वाला समाज के एक 30 वर्षीय युवक की खबर लिखे जाने तक तलाश जारी है।

वही बताया जा रहा है कि यह तालाब नगर पालिका के अधीनस्थ हैं और कोरोना काल के बाद से तालाब में ठेका निरस्त कर दिया

विज्ञापन
Advertisement
गया था। इसके बावजूद आज कुछ लोग एक नाव लेकर तालाब में वोटिंग कर रहे थे इसी दौरान बड़ा हादसा सामने आया। इस और प्रशासन को ध्यान देना चाहिए की नाव वहां क्या कर रही थी और यह लोग किस लिए तालाब में वोटिंग कर रहे थे। फिलहाल तो युवक की तलाश की जा रही है।

Related Post