सिंगोली - मुकेश माहेश्वरी
December 15, 2025, 4:37 pm
Prasasanik
सिंगोली (मुकेश माहेश्वरी)। क्षेत्र में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने एवं युवाओं की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें सोमवार को प्रातः 10 बजे पुलिस थाना परिसर से स्कूलके छात्र छात्राओं की मैराथन दौड़ को अतिथियों द्वारा शुरुवात की गई जो दौड़ शुरू होकर सामुदायिक भवन पर जाकर खत्म हुई जहां पर खेल महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री अशोक सोनी विक्रम,भाजपा नगर अध्यक्ष लोकेश पटवा ,नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़,युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रशांत पालीवाल,,राजकुमार मेहता ,राकेश जोशी ,ओंकारलाल धाकड़ ने मां शारदा का दीप प्रज्वलन कर किया
गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं।सांसद खेल महोत्सव में कबड्डी, खो खो, सितोलिया,,रस्साकस्सी, एथलेटिक्स सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आए खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है तथा
भविष्य में खेलों के लिए अधोसंरचना को और सशक्त किया जाएगा।कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, खेल प्रेमी, प्रशिक्षक, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। सांसद खेल महोत्सव के सफल आयोजन से क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति नया जोश और उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र जोशी और कुंज बिहारी कारपेंटर सर द्वारा किया गया है।