ताजासमाचार

Big News - ट्रैक्टर पलटने से मौत, मिट्टी भराव के दौरान हुआ हादसा, पुलिस जुटी जांच में, पढिए पूरी खबर

Pradesh Halchal April 8, 2025, 1:52 pm Crime

नीमच जिले के सिटी थाना क्षेत्र के झालरी गांव मैं आज सुबह उस वक्त बड़ा हादसा सामने आया। जहां पर ट्रैक्टर पलटने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना के बाद युवक को जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टर ने मृतक घोषित किया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम हेमंत पिता चौथराम मेघवाल उम्र 22 वर्ष निवासी बडोली सिटी थाना क्षेत्र बताया जा रहा है। मृतक के पिता चौथ राम मेघवाल ने बताया कि बेटा सुबह अपने घर से मजदूरी के लिए निकला था तभी झालरी मे ट्रैक्टर पलटने से हादसा हो गया और

विज्ञापन
Advertisement
उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मृतक युवक जो नंदराम गुर्जर चौथखेडा के यहां काम करता था और आज भी झालरी में मिट्टी भराव का काम चल रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर पलटने से हादसा हो गया। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही सिटी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अस्पताल में पीएम करवा कर मृतक के शव को परिजनों को सौंपा गया। वही मृग कायम कर पुरे मामले की जांच की जा रही है जल्द यूवक की मौत के कारणों का खुलासा होगा।

Related Post