ताजासमाचार

नयागांव चौकी पर सालों से पदस्थ पुलिसकर्मी, आखिर क्यों पैसो की होती बंदरबांट, खुद ने खोली पुलिस चौकी की पौल, पूरी नीमच मीडिया को बदनाम करने की धमकी, पढिए पूरी खबर

Pradesh Halchal February 9, 2025, 2:00 pm Crime

नीमच जिले में खाकी कई बार बदनाम हो चुकी है, ऐसे में एक बार फिर नीमच के जावद थाना क्षेत्र की नयागांव चौकी पर पदस्थ पुलिसकर्मी सुर्खियां बटोरता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल व्हाट्सएप के ग्रुप में खुद पुलिसकर्मी ने पत्रकारों को पैसे बांटने की बात को कबूला है। जिसने नयागांव चौकी पुलिस पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए। आखिर पुलिस चौकी पर किस बात के पैसे पत्रकारों को बांटे जाते हैं और जिसकी सूची भी अब पत्रकारों ने सार्वजनिक करने की मांग उठा दी। 

दरअसल नयागांव चौकी पर पदस्थ महेश तोमर नाम का पुलिसकर्मी सालों से

विज्ञापन
Advertisement
पदस्थ हैं। जिसको लेकर सोशल मीडिया ग्रुप में एक पत्रकार ने सालों से पदस्थ होने और किसके संरक्षण में पदस्थ है। इसको लेकर पोस्ट की थी जिस पर पुलिसकर्मी ने व्हाट्सएप ग्रुप में ही उसका जवाब देते हुए कहा कि यह पत्रकार पैसे लेने के लिए आया था नहीं दिए तो इस तरह की पोस्ट कर रहा है। साथ ही सभी पत्रकारों को मैं पैसे देता हु जिसके पुख्ता सबूत भी मेरे पास उपलब्ध है और सूची भी उपलब्ध है। अपनी पोस्ट में पुलिसकर्मी द्वारा लिखा गया की पूरी नीमच मीडिया बदनाम हो जाएगी, पूरा रिकॉर्ड है ऐसी पोस्ट नयागांव
विज्ञापन
Advertisement
चौकी पर पदस्थ पुलिसकर्मी द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में की गई। 

जैसे ही पुलिसकर्मी द्वारा पत्रकारों के सम्मान को ठेस पहुंचाई गई और पैसे बांटने की बात कही तो जिले के सभी पत्रकारों का आक्रोश फूट पड़ा और सभी पत्रकारों ने पत्रकारों को पैसे देने वाले नाम सार्वजनिक करने की मांग उठा दी। और कहा कि आखिर पुलिस चौकी नयागांव पर ऐसा क्या होता है कि जहां हर माह पत्रकारों को पुलिसकर्मी महेश तोमर द्वारा पैसा बांटा जाता है। और एक ही पुलिसकर्मी सालों से आखिर वहां क्यों पदस्थ हैं। हालांकि पूरा मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा है। ऐसे में देखना

विज्ञापन
Advertisement
यह होगा कि सालों से एक ही चौकी पर पदस्थ पुलिसकर्मी महेश तोमर के खिलाफ क्या एक्शन होता है और वही महेश तोमर द्वारा जो पत्रकारों को पैसे बांटने की बात और सूची की बात कही गई, उसमें किस हद तक सच्चाई होती है और आखिर पैसे किस बात के बांटे जा रहे हैं। और ऐसा क्या अवैध काम नयागांव चौकी पर चल रहा है। इसको लेकर वरिष्ठ अधिकारी क्या एक्शन लेते हैं।

Related Post