ताजासमाचार

Big News - लहसुन चोरी की वारदात, मनासा पुलिस को मिली सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार, पढिए पूरी खबर

Pradesh Halchal October 2, 2024, 6:55 pm Crime

नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लहसुन चोरी की वारदात के मामले में मनासा पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं उनके पास से एक मोटरसाइकिल सहित चोरी की एक बोरी लहसुन व 43 हजार रुपए की नगद राशि जब्त की गई। 

मनासा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 23.09.2024 को थाना मनासा पर फरियादी निलेश पिता कालूराम पाटीदार निवासी देवरी खवासा ने रिपोर्ट किया की दिनांक 21.09.2024 की रात्रि मे उनके बाडे में रखी लहसुन में से कोई अज्ञात बदमाश लहसुन चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर से थाना मनासा

विज्ञापन
Advertisement
पर अपराध कं 467/2024 धारा 305 (1) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। जांच दौरान मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये, घटनास्थल के आस पास के कैमरे खंगाले गए तथा विवेचना में आये तकनीकी साक्ष्यों व व्यावसायिक दक्षता का प्रयोग करते हुए आरोपीगण राकेश पिता रमेश चंद्र नायक उम्र 24 साल निवासी देवरी खवासा व घनश्याम पिता रमेश चंद्र नायक उम्र 22 साल निवासी देवरी खवासा को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के कब्जे से लहसुन बेचकर प्राप्त किये गये नगदी 43 हजार रुपये व एक बोरी लहसुन जब्त की गयी है।

Related Post