ताजासमाचार

पूर्व सरपंच पति अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार, सरवानिया महाराज चौकी पुलिस को मिली सफलता, क्या माल लेने और देने वाले तस्कर तक भी पहुंच पाएगी पुलिस, पढिए पूरी खबर

Pradesh Halchal September 5, 2024, 11:31 am Crime

नीमच जिले में एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशों पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान को लेकर जावद थाना क्षेत्र की सरवानिया महाराज चौकी पुलिस ने आई 10 कार से अवैध अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। फिलहाल आरोपी अवैध अफीम कहां से लाया और कहां देने जा रहा था इस बारे में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है

पुलिस चौकी सरवानिया महाराज को दिनांक 04.09.2024 को अवैध मादक पदार्थ अफीम के परिवहन के संबंध में मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सुचना पर

विज्ञापन
Advertisement
तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए मोरवन चादर बसेडी भाटी चौराहे पर नाकाबन्दी कर ग्रे रंग की कार एमपी 44 सीए 0971 में परिवहन किया जा रहा अवैध मादक पदार्थ अफीम 2 किलो 775 ग्राम के साथ आरोपी डुंगरमल पिता लक्ष्मण रावत उम्र 49 साल निवासी सुठौली रामनगर थाना रतनगढ जिला नीमच के कब्जे वाली कार से जप्त कर आरोपी को गिरफतार किया। आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में आरोपी से अफीम के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है। वहीं आरोपी ग्राम पंचायत रामनगर का पूर्व सरपंच पति बताया जा रहा है।

Related Post