ताजासमाचार

पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही, बाछड़ा डेरों में दी दबिश, आरोपी फरार, पढिए पूरी खबर

Pradesh Halchal August 28, 2024, 7:53 pm Crime

नीमच के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्यवाही के दौरान 1600 लीटर लहान को नष्ट करते हुए अज्ञात आरोपी के विरुध्द धारा 34 (1), 34 (1) (एफ) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबध्द किया।

कुकडेश्वर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवैध गतिविधीयों एवं अवैध शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने हेतु कुकडेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम और आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये ग्राम मोया बाछड़ा डेरों में दबीश देकर 1600 लीटर लहान किमती 160000 रुपये की

विज्ञापन
Advertisement
जप्त की। जिसे स्वास्थ्य एवं सुरक्षा दृष्टि से समक्ष पंचान मौके पर नष्ट किया। संपुर्ण कार्यवाही की विडीयों ग्राफी की गई, बाद थाना कुकड़ेश्वर पर अज्ञात आरोपी के विरुध्द धारा 34(1), 34(1) (एफ) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया।

Related Post